‘ट्रैक ऑफ द ईयर 2024’ का उद्घाटन 2 सितंबर को, विधायक संजय डोभाल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
ट्रैक ऑफ द ईयर 2024 का उद्घाटन 2 सितंबर को, विधायक संजय डोभाल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
देहरादून, 05 जुलाई 2024 – उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में जनपद उत्तरकाशी में अवस्थित सरूताल के लिए ‘ट्रैक ऑफ द ईयर 2024’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 2 सितंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक चलेगा। इस ट्रैकिंग कार्यक्रम का शुभारंभ 2 सितंबर 2024 को जिला स्तर से किया जाएगा।
पर्यटन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इस कार्यक्रम के तहत बड़कोट-सरगांव से सरूताल और सरनौल-सोतरी बुग्याल (छानी) से सरूताल तक सात दिवसीय ट्रैकिंग का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय 29 जून 2024 को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, साहसिक विंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत प्रस्तावित साहसिक क्रियाकलापों एवं इवेंट्स के आयोजन पर चर्चा की गई थी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और इसका उद्देश्य उत्तरकाशी जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे सरूताल के सुरम्य सौंदर्य का आनंद ले सकें और साहसिक गतिविधियों में भाग ले सकें।
विधायक संजय डोभाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है।
उत्तराखंड में “ट्रेक्स ऑफ़ द ईयर 2024” की घोषणा: सारू ताल और सिन्नला पास ट्रेक
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) ने 2024 के लिए “ट्रेक्स ऑफ़ द ईयर” की घोषणा की है। इस वर्ष, उत्तरकाशी जिले में स्थित सारू ताल ट्रेक और पिथौरागढ़ जिले में स्थित सिन्नला पास ट्रेक को इस श्रेणी में रखा गया है। सारू ताल ट्रेक 2 सितंबर से 30 नवंबर 2024 तक और सिन्नला पास ट्रेक 2 सितंबर से 15 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा।
UTDB ने यात्रा संगठनों को निम्नलिखित अवधि के दौरान सारू ताल और सिन्नला पास ट्रेक पर अपने ट्रेकिंग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया है। इस अवसर पर, UTDB प्रत्येक ट्रेक मार्ग पर अधिकतम 150 ट्रेकर्स को प्रति ट्रेकर 2000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगा। यह सब्सिडी सीधे ट्रेकर्स के बैंक खातों में जमा की जाएगी।
सब्सिडी की उपलब्धता पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। यात्रा संगठक अपने ग्राहकों की जानकारी ई-मेल के माध्यम से पंजीकृत कर सकते हैं। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए, यात्रा संगठकों को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
1. एडवेंचर ऑपरेटर को उत्तराखंड पर्यटन और ट्रैवल बिजनेस पंजीकरण नियम-2014 और 2016 में संशोधित के तहत पर्वतारोहण और ट्रेकिंग के लिए पंजीकृत होना चाहिए।
2. यात्रा संगठक को पिछले वर्ष में कम से कम 500 ट्रेकर्स को व्यवस्थित किया होना चाहिए।
ट्रेक्स की यात्रा योजना इस प्रकार है:
सारू ताल-
a) बदकोट-सर्गांव से सारू ताल
b) सरनौल- सोटरी बुग्याल (छानी) से सारू ताल
सिन्नला पास-
a) व्यास से दारमा
b) दारमा से व्यास
यात्रा संगठक इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं और अपने ग्राहकों को इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनाएं।