देहरादून के रेलवे स्टेशन परिसर में देर रात हुआ पत्थराव
बड़ी खबर।
देहरादून के रेलवे स्टेशन परिसर में देर रात हुआ पत्थराव।।
दो पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति के बीच एक पक्ष ने किया पत्थराव।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा।।
प्रेम प्रसंग के मामलें को लेकर दो पक्ष आए थे आमने सामने।।
स्थिति की जायजा लेने के लिए खुद SSP अजय सिंह और SP सिटी और SP देहात ने संभाला मोर्चा।।
सीओ सदर अनिल जोशी और सीओ प्रेमनगर सहित भारी पुलिस बल तैनात।।
रेलवे स्टेशन के आसपास इलाकों में पुलिस की गस्त।
पत्थराव के दौरान कुछ चोटिल तो कई गाड़िया को पंहुचा नुक्सान।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास की घटना।
फिलहाल हालात हुए सामान्य दूसरे समुदाय को भी समझा बुझा कर खाली करवाया परिसर।।
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पत्थरबाजों की तलाश जारी खंगाले जा रहे CCTV
आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ के तहत मुकदमा दर्ज।।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कानून का शिकंजा कसेगा और किसी भी कीमत पर नही बिगड़ने दिया जाएगा शहर का माहौल।