SDM एवं CO बड़कोट ने यात्रा कारोबारियों, डंडी-कंडी व घोड़ा-खच्चर संचालकों के साथ ली मीटिंग
SDM and CO Barkot took a meeting with travel traders, stick-cart and horse-mule operators.
उपजिलाधिकारी बड़कोट, श्री मुकेश चंद्र रमोला एवं पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा यमुनोत्री यात्रा रूट व यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली पुलिस चौकियों का का निरीक्षण किया गया, पुलिस चौकियों पर पुलिस बल की समस्याओं को सुना गया। सभी को ड्युटी के प्रति उचित हिदायत दी। चराधाम यात्रा 2023 के अंतिम चरण की यात्रा सुगम, सरल व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये गये।
यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में प्रीपेड काउंटर, घोड़ा पड़ाव व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगे काउंटर का निरीक्षण गया।
इस दौरान CO एवं SDM सर द्वारा जानकीचट्टी में यात्रा कारोबारियों, डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चर संचालको व स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की गई व यात्रा के अंतिम चरण के सकुशल संचालन हेतु चर्चा-परिचर्चा की गई, सभी को बाहरी प्रांतो से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभ्य व्यवहार, सामान को उचित मूल्य पर बेचने व घोड़ा खच्चर तथा डंडी कंडी संचालको को निर्धारित मूल्य तथा नम्बर सिस्टम पर सवारी ले जाने के निर्देश दिये गये।