उत्तराखंड

नौगांव ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने कुपड़ा में लगाई जनचौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Naugaon Block Chief Saroj Panwar organized a public meeting in Kupda and listened to the problems of the villagers.

ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने कुपड़ा में लगाई जनचौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश, ग्रामीणों ने पहल की सराहना।

ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार ने बुधवार को विकास खंड बड़कोट के ग्राम कुपड़ा में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, मनरेगा और कृषि से जुड़ी शिकायतें प्रमुख के समक्ष रखीं।

ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार ने ग्रामीणों की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए समस्याओं की सूची तैयार कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अक्सर अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते, जिससे लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गांव-गांव चौपाल लगाकर सीधे जनता से संवाद की पहल की है।

उन्होंने कहा कि कई बार महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांगजन और किशोरियां अपनी बात जनप्रतिनिधियों तक नहीं पहुंचा पातीं। इसलिए चौपाल के माध्यम से वह हर वर्ग से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगी।

चौपाल के दौरान सारा गांव के लोगों ने समाजसेवी अजवीन पंवार के साथ ब्लॉक प्रमुख का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी दलवीर असवाल, लोनिवि के सहायक अभियंता ध्वजवीर तोमर, कृषि, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, उद्यान, पीएमजीएसवाई, मनरेगा और स्वयं सहायता समूह सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी समस्या का मौके पर निस्तारण का प्रयास किया।

चौपाल में ग्राम प्रधान, ग्रामीण भगत सिंह, केंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राकेश, प्रद्युम्न सिंह, ऋषव सिंह सहित कुपड़ा, कुंसाला और तिरखली गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button