Breakingउत्तराखंड

FST, आबकारी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 26 लाख की नकदी बरामद कर आयकर विभाग के सुपुर्द किया।

A joint team of FST, Excise and Revenue Department recovered cash worth Rs 26 lakh and handed it over to the Income Tax Department.

26 लाख की नकदी बरामद

अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया

*श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा-निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, निर्बाध व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय है, पुलिस नाकों व बैरियरों के साथ-साथ पुलिस टीमें संदिग्ध स्थानों पर भी लगातार निगरानी व चैकिंग अभियान चला रही है, *चुनाव के नोडल अधिकारी सी0ओ0 उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार व क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण में FST नौगांव, आबकारी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक सूचना के आधार पर *ग्राम गढ थाना पुरोला उत्तरकाशी निवासी बलवीर सिंह पुत्र रामबहादुर* से *26,55,690 रु0 की नकदी बरामद हुयी* जिसके बारे में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उक्त धनराशि को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु आयकर विभाग के सुपुर्द किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में जांच जारी है, व्यक्ति द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में धनराशि कहां से अर्जित की गयी है तथा किस उद्देश्य के लिए नकदी को घर में रखा गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button