Breakingउत्तराखंड

तहसील बड़कोट के नौगांव क्षेत्र में डम्फर दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत

Dumper accident in Naugaon area of ​​Tehsil Barkot, one death

आज दिनांक-20.10.2025 को तहसील बड़कोट अन्तर्गत एक डम्फर वाहन संख्या- UK-07CD-3406 जो समय लगभग प्रातः 04:00 बजे स्थान नौगांव स्टोन क्रेशर जटा नामें तोक के पास वाहन अनियंत्रित होकर रोड़ हैड से लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हुई हैं।
उक्त वाहन में श्री जगदीप पुत्र श्री चैन सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी-ग्राम सुनारा, पुरोला वाला वाहन में ही सवार था जिसकी घटना स्थाल पर ही मृत्यु हुई हैं।

SDRF व पुलिस एवम फायर सर्विस टीम तथा स्थानीय लोगों द्वारा शव को यमुना नदी से रोड़ हैड पर लाया गया हैं शव को CHC नोगांव में ले जाया जा रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button