उत्तराखंड

देहरादून एफआरआई को किया गया बंद, सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया ये कदम

उत्तराखंड (देहरादून)

देहरादून एफआरआई को किया गया बंद, सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया ये कदम

वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) में सिर्फ देहरादून, बल्कि देश और विदेश से भी पर्यटक पहुंचते हैं। दूसरी तरफ एक एफआरआइ परिसर में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे में पर्यटकों की जान का खतरा पैदा होता दिख रहा है। इस स्थिति को देखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने पूरे परिसर को सभी तरह के पर्यटकों के लिए 05 दिन के लिए बंद कर दिया है।

ये निर्णय प्रबंधन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है। बताया जा रहा है कि एफआरआई में गुलदार का मूवमेंट बढ़ गया है। कई जगह उसके फुटप्रिंट भी मिले है, साथ ही मवेशी का अधखाया शव भी देखा गया है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने पूरे परिसर को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

इसी के साथ परिसर में सुबह और शाम की सैर पर भी रोक लगाई गई है। वहीं, एफआरआइ प्रशासन ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। साथ ही विभाग से सुरक्षा के मद्देनजर गश्त करने का आग्रह भी किया गया है, ताकि किसी अनहोनी को रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button