उत्तराखंडस्वास्थ्य

विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित — पोलियो उन्मूलन के संकल्प को किया पुनः दृढ़

Awareness program organized on World Polio Day – Reaffirmed the resolve to eradicate polio

 

*”विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित — पोलियो उन्मूलन के संकल्प को किया पुनः दृढ़”*

विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिन कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलवीर राणा एवं अन्य वक्ताओं द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया।

वक्ताओं ने पोलियो के उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और कहा कि हमारा देश पोलियो मुक्त है किंतु हमारे आस पास के देशों अभी भी पोलियो मुक्त नहीं हुए हैं इसलिए देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए जन-जागरूकता, नियमित टीकाकरण एवं सामुदायिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रावत ने कहा कि पोलियो जैसी बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय समय पर टीकाकरण है, और यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, चिकित्सा स्टाफ, जिला सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button