
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी तथा सोनगाड के बीच में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिसमे सवार दो लोग घायल हो गए ।
थानाध्यक्ष मनेरी ने बताया की कार
में सवार जयपाल सिंह पुत्र सूर्य सिंह उम्र 45 वर्ष व यशपाल पुत्र शिवराम उम्र 35 वर्ष निवासी त्यूणी देहरादून घायल हुए हैं ।
दोनों घायलों को 108 सेवा के माध्यम से निकट गंगनानी अस्पताल में लाया गया है l