उत्तराखंड

यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेला समिति द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

A two-day cultural program was organized by the Yamuna Valley Cultural Fair Committee.

लोक संस्कृति का प्रचार -प्रसार व संरक्षण में क्षेत्रीय लोक कलाकारों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में लोक कलाकार जिस तरह से अपनी लोकल भेष-भूसा के साथ प्रस्तुति देते हैं उससे हमारी आज की पीढ़ी अपनी पौराणिक संस्कृति व रीति रिवाजों से परिचित होती है। उक्त विचार गुरुवार को यमुनोत्री विधानसभा से पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा ने केदार सिंह रावत ने आज यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्धघाटन अवसर पर ब्यक्त किये।

यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। रामलीला मैदान बड़कोट में आयोजित उक्त दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने रिबन काट कर किया। उद्घाटन के इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सरत चौहान, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रकाश असवाल आदि शामिल रहे। मुख्यातिथि पूर्व विधयाक केदार सिंह रावत ने सभी आयोजक कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार और संरक्षण होता है, कहा कि समाज की पहचान संस्कृति से है और संस्कृति को बचाने और संरक्षण के लिए कलाकारों की प्रमुख भूमिका का है और अपनी संस्कृति को और अधिक निखरने के लिए प्रयास करें।

अतिथि सत्कार के बाद रवांई के लोक गायक सुंदर प्रेमी ने स्वागत गान के साथ अपने लोक गीतों की शुरूआत की तथा उन्होंने सीता पाणी क जांदी ताम्ब गागर ली कै, साठी पांसाईयो, गजु भेडाल, जागर आदि रंगारंग लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। इनके साथ ही लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, सुराजमणी, विजय चौहान, धीराजमणी, उपासना रावत, गजेंद्र रावत, रमेश दास, प्यार दास आदि लोक गायको ने भी अपने रंगारंग लोक प्रस्तुतियों की छटा बिखेरी तथा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। साथ ही इस मौके पर प्यार दास द्वारा ढोल सागर की भी शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश भारती ने किया।

इस मौके पर यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेला समिति के अध्यक्ष दशरथ चौहान, उपाध्यक्ष जयदेव राणा, सचिव दिनेश भारती, मीडिया प्रभारी संजय हराण, मुकेश जोगटा, सजकुमार सावन, अमित शर्मा, विजय चौहान, रितिका शाह, सुरेंद्र रौंटा, रवीना रावत, सुजल सावन, ऋषभ, भूमिका, मीनाक्षी, मानवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button