उत्तराखंड

एसपी उत्तरकाशी द्वारा किया गया यातायात कार्यालय का औचक निरीक्षण

The traffic office was subjected to a surprise inspection by the SP of Uttarkashi.

*एसपी उत्तरकाशी द्वारा किया गया यातायात कार्यालय का औचक निरीक्षण।*

*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा यातायात कार्यालय का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का जायजा लेते हुये यातायात कार्यालय की पत्रावलियों व अभिलेखों का अवलोकन किया गया। यातायात के स्टोर रुम का निरीक्षण करते हुये स्टोर मे रखें ट्रैफिक इक्विपमेंट को व्यवस्थित एवं क्रियाशील दशा में रखने के निर्देश दिये गये, समय-समय पर स्टोर मे रखे उपकरणों की साफ-सफाई करने तथा क्रियाशीलता को चैक करते रहने की हिदायतें दी गयी । खराब व अक्रियाशील उपकरणों को रिप्लेस करवाने के निर्देश दिये गये। उत्तराखण्ड पुलिस एप्प व ऑनलाईन चालानों को निर्धारित समय अन्तराल मे निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी यातायात को जनपद में व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन, यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर नियमित कार्रवाई करने के साथ सडक सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जनागरुकता बढाने हेतु निर्देशित किया गया। बर्फवारी वाले रुटों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा अत्याधिक पालाग्रस्त/बर्फ की स्थिति में पर्यटकों/राहगीरों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री कोमल रावत, उ0नि0 यातायात श्री लक्ष्मण सिंह चुफाल, आशुलिपिक श्री कैलाश शाह आदि* अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button