उत्तराखंड

एसपी उत्तरकाशी ने किया गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण, सैलानियों की सुरक्षा व यातायात को सुचारु रखने के दिये गये निर्देश

The Superintendent of Police of Uttarkashi inspected the Gangotri National Highway and issued instructions to ensure the safety of tourists and smooth traffic flow.

*एसपी उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर सैलानियों की सुरक्षा व यातायात को सुचारु रखने के दिये गये निर्देश*

बर्फबारी के चलते जनपद उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित लुभावने पर्यटक स्थल खरसाली(खुशीमट्ठ), जानकीचट्टी, मोरी, सांकरी, हरकीदून, राडीटॉप, चौरंगी, सुक्कीटॉप, हर्षिल घाटी आदि हिमपात से गदगद हैं। भारी संख्या में सैलानी/पर्यटक इन पर्यटक स्थलों पर बर्फवारी का लुत्फ उठाने आ रहे हैं। बर्फ के इस मौसम में सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सुगम यातायात हेतु *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती कमलेश उपाध्याय* द्वारा आज 28 जनवरी 2026 को उत्तरकाशी से लेकर हर्षिल तक गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग का निरीक्षण करते हुये पुलिस तथा पर्यटक रुट से जुडी अन्य एजेन्सियों के अधिकारी एवं कर्मियों को सैलानियों की सुलभता तथा सुरक्षा के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। हर्षिल घाटी में बर्फवारी का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों हेतु सभी एजेन्सियों को बेहतर समनव्य के साथ काम करने तथा बर्फवारी से अवरुद्ध मार्गों पर बर्फ हटाने, चुनें का झिडकाव तथा अन्य सुरक्षात्मक उपाय के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश देते हुये अवरुद्ध मार्ग को तुरन्त सुचारु किये जाने के निर्देश दिये गये। सैलानियों की सुरक्षा तथा यातायात प्रबन्धन हेतु रुट पर तैनात पुलिस जवानों को पर्यटकों की हर सम्भव सहायता करने, यातायात व्यवस्था के स्मुथ बनाने तथा मौसम खराब/मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में पर्यटको को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के निर्देश दिये गये, जरुरत पडने पर अलाव आदि की व्यवस्था करने हेतु बताया गया। संवेदनशील, दुर्घटना प्रभावी स्पॉट, मोडों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा यातायात के साइन बोर्ड को दुरुस्त रखने निर्देश दिये गये।
एसपी उत्तरकाशी महोदया द्वारा पर्यटकों से फीडबैक लेते हुये बर्फवारी वाले स्थानों पर वाहन को सावधानी पूर्वक व धीमी गति में चलाने, अतिरिक्त स्टैपनी एवं टूलकिट, पर्याप्त गर्म व ऊनी वस्त्र साथ में रखने की अपील करते हुये बताया गया कि बर्फवारी के सीजन में सैलानियों की सुरक्षा हेतु उत्तरकाशी के सभी पर्यटक स्थलों पर पुलिस जवान तैनात हैं। कृपया पुलिस-प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें, पुलिस सहायता हेतु नजदीकी पुलिस कर्मी अथवा 112 पर सम्पर्क करें।

इस दौरान *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रदीप तोमर, प्रभारी चौकी भटवाड़ी श्री निखिल देव चौधरी, उपनिरीक्षक यातायात श्री लक्षम्ण सिंह चुफाल, अ0उ0नि0 श्री सुनील तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button