Breakingउत्तराखंडदुर्धटना

77 घण्टों बाद भी नही हो पाया रेस्क्यू कार्य शुरू, मशीन हुई फेल, पढ़े पूरी खबर

Rescue work could not be started even after 77 hours, machine failed, read full news

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन टनल में भूस्खलन के कारण फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सुरंग में रेस्क्यू कार्य जारी है। यहां जारी रेस्क्यू कार्य के बीच टनल में काम कर रही ऑगर मशीन भी खराब हो गई है। अंदर रेस्क्यू कार्य में जुटे एनएचआईडीसीएल के कार्मिकों से मिली जानकारी के अनुसार, ह्यूम पाइप बिछाने के लिए मलबे के अंदर छेद करने के लिए लाई गई ऑगर मशीन ने काम करना बंद कर दिया है। जबकि मलबा हटाकर मजदूरों तक पहुंचने का प्लान भी असफल रहा है। मलबा हटाने पर मलबा फिर से गिर रहा है। सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दूसरी ऑगर मशीन हेलिकॉप्टर से चिन्यालीसौड़ तक मंगवाई जा रही है। सुरंग के अंदर मजदूर पिछले तीन दिन से फंसे हुए हैं, जिन्हें सुराख से हवा और पाईप से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।
मंगलवार सुबह से ऑगर मशीन से ड्रिलिंग के जरिए 900 एमएम व्यास के ह्यूम पाइप बिछाकर मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास हो रहा था, लेकिन बुधवार को सुबह मशीन खराब हो गई। ऐसे में फिलहाल रेस्क्यू कार्य प्रगति फिर से शून्य हो गया है। ऑगर मशीन के जरिए ह्यूम पाइप बिछाकर मजदूरों को बाहर निकालने को जारी रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित होने से टनल में फंसी 40 जिंदगियां इस वक्त संकट में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button