उत्तराखंडमौसम

भारी बर्फवारी की सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस विभाग को हाई-अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर

In view of the possibility of heavy snowfall, the District Magistrate instructed this department to remain on high-alert, read full news

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज से तीन दिनों के भीतर भारी बर्फवारी की सम्भावना को देखते हुए पर्यटकों एवं अन्य स्थानीय लोगों के सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर प्रशासनिक मशीनरी सहित आपदा प्रबंधन तंत्र व बुनियादी सुविधाओं से जुड़े विभागों को हाई-अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 18 फरवरी से 20 फरवरी, 2024 तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा या गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि एवं लगभग 3500 मीटर या उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बर्फवारी की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

जिलाधिकारी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद अन्तर्गत आने वाले पर्यटकों एवं अन्य स्थानीय लोगों के सुरक्षा व सुविधा के मध्येनजर बर्फवारी की सम्भावना के दृष्टिगत ऊँचाई वाले क्षेत्रों में विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरते जाने के आदेश जारी कर कहा है कि खोज-बचाव कार्य एवं सड़क से सम्बन्धित उत्तरदायी समस्त विभागों व कार्मिकों, विद्युत विभाग, जलापूर्ति विभाग तथा लोनिवि तथा विशेष रूप से वन विभाग द्वारा ऊँचाई वाले क्षेत्रों हेतु जारी अनुमति के दृष्टिगत आवश्यक संसाधनों की तैनाती करें। जारी पूर्वानुमान के अनुसार सतर्कता का उच्चतम स्तर बनाये रखना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को भो जनपद में तैनात एनडीआएफ, एसडीआरएफ, पुलिस खोज-बचाव आदि दलों को खोज-बचाव संसाधनों के साथ सर्तक रहने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button