उत्तराखंडजागरूकता

बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत द्वारा “युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम” हुआ आयोजित, छात्रों को अवगत कराई कानूनी जानकारियां

"Youth Training Program" was organized by Barkot Police Station Head Deepak Kathait, students were made aware of legal information

थाना पुलिस द्वारा युवाओं, छात्रों, एनसीसी कैडेट, NSS को दिया पुलिस कार्य प्रणाली, तीनों नए कानून, साइबर, MV ACT व मादक द्रव्य, पदार्थ संबंधित जानकारी ।

युवाओं के कौशल एवं कालात्मक विकास हेतु भारत सरकार के अभियान “पुलिस-छात्र अनुभावात्मक अधिगम कार्यक्रम” (इंटर्नशिप) के अन्तर्गत थाना बड़कोट में थानाध्यक्ष दीपक कठैत द्वारा “युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजित किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने छात्रों तथा NCC कैडेट को पुलिस कार्य प्रणाली की जानकारी भी दी। उन्होंने कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों को  भारत के नये आपराधिक कानून के प्रावधानों की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों के साथ ही नशे के दुष्प्रभाव से युवाओं को कैसे बचना है जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button