उत्तराखंडप्रशिक्षणवीडियो

फायर सर्विस की टीम ने छात्राओं को सिखाये अग्नि सुरक्षा के गुर

Fire service team taught fire safety tips to girl students

श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में आमजन/स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं व बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे ‘अग्नि सुरक्षा व बचाव’ कार्यक्रम के क्रम में फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा LFM दीपक सिंह के नेतृत्व में आज 17.09.2023 को मनेरा स्टेडियम, महिला छात्रावास में फायर सुरक्षा एवं बचाव से सम्बंधित मॉक ड्रिल कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को अग्नि दुर्घटनाओं व बचाव की व्यापक जानकारी दी गयी।

मॉक ड्रिल के दौरान फायर कर्मियों द्वारा सभी को घरेलू गैस सिलेंडर में लगने वाली आग से बचाव, फायर एक्सटिंग्यूसर व अन्य प्राथमिक अग्नि उपकरणों के संचालन का डेमो दिया गया। विभिन्न प्रकार की अग्नि दुर्घनाओं की जानकारी देते हुये बचाव के गुर सिखाये गये।

इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती बबिता बिष्ट व हॉस्टल के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button