उत्तराखंडयात्रा व्यवस्था

कांवड यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

The Superintendent of Police held a meeting with police officers regarding the Kanwad Yatra

कांवड यात्रा को लेकर एस0पी0 उत्तरकाशी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

आगामी कांवड यात्रा को लेकर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी* द्वारा आज दिनांक 10.07.2024 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर कांवड के सुरक्षित एवं सुचारु संचालन हेतु जरुरी निर्देश दिये गये। कांवड को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी अधिकारियों को कांवड के दौरान भण्डारे का संचालन करने वाले लोगों के समय से सत्यापन की कार्यवाही कर भण्डारा संचालकों के साथ गोष्टियां आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया, भण्डारा स्थल का अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण तथा सुरक्षा सम्बन्धी इंतजाम समय से पूरा करने के साथ बरसात सीजन को देखते हुये भूस्खलन/दुर्घटना प्रभावी क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये,कांवड की आड में होटल/ढाबों व दुकानों में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही कांवड यात्रा सम्बन्धी निर्देशिकाएं तैयार कर मुख्य-मुख्य स्थानों पर लगाने के निर्देश दिये गये। सभी को कांवडियों से सभ्य एवं मृदु व्यवहार के साथ-साथ कांवड के दौरान डी0जे0 तथा साउण्ड सिस्टम को नियमानुसार ध्वनि सीमा में बजाने के निर्देश दिये गये। सुरक्षा के दृष्टि से कांवड रुट पर मुख्य-मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये।

मीटिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार, निरीक्षक अभिसूचना श्री दीपक रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री मनोज असवाल, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक दूरसंचार श्री सचिन कुमार, FSSO श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उ0नि0धरासू श्री अनूप नयाल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे, थानाध्यक्ष हर्षिल श्री जगत सिंह द्वारा मीटिंग मे वर्चुअली प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button