उत्तराखंडविज्ञान

अपने दैनिक जीवन में विज्ञान को अपनाना होगा तभी हम और हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं सुंदर रह सकता है(हर्षा रावत)

We have to adopt science in our daily life only then we and our environment can remain clean and beautiful (Harsha Rawat)

राजकीय कीर्ति इंटर में आयोजित हुआ विज्ञानं महोत्सव


पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विज्ञानं महोत्सव का आयोजित हुआ, जिला मुख्यालय सहित भटवाड़ी ब्लॉक के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विज्ञानं प्रदशनीऔर विज्ञानं ड्रामा में प्रतिभाग किया खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत ने छात्र छात्राओं और विज्ञानं अध्यापकों का मार्गदर्शन करते हुवे कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में विज्ञानं को अपनाना होगा तभी हम और हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर रह सकता है।


विज्ञानं समन्वयक लोकेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष महोत्सव का मुख्य विषय “सतत भविष्य के लिए विज्ञानं और प्रौद्योगिकी” रखा गया है जिसके तहत बिभिन्न उपविषयों में विज्ञानं प्रदशनी जूनियर वर्ग में उपविषय परिवहन और संचार में रामबीर चौहान जीआईसी उत्तरकाशी, प्राकृतिक खेती में पूजा कुमारी जीआईसी गंगोरी, आपदा प्रबंधन में प्रकाशी राणा जीजीआईसी उत्तरकाशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संसाधन प्रबंधन में अनीश जीआईसी उत्तरकाशी और रेशमा जीजीआईसी उत्तरकाशी क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहें।


सीनियर वर्ग उपविषय खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में मनीषा जीआईसी गंगोरी, आकृति पोखरियाल जीआईसी नेताला, परिवहन एवं संचार में आयुष जीजीआईसी उत्तरकाशी अंकुश राउमावि उत्तरों, प्राकृतिक खेती में आस्था पंवार राउमावि अठाली एवं अमीषा जीआईसी जोशियाडा, आपदा प्रबंधन में प्रियांशु राउमावि मल्ला और राजीव चौहान राउमावि पाटा,गणितीय प्रतिरुपण में अक्षिता सेमवाल जीजीआईसी उत्तरकाशी और काजल रावत जीआईसी नेताला, कचरा प्रबंधन में भूमिका चौहान जीजीआईसी एवं राजीव चौधरी, संसाधन प्रबंधन में अनुज राणा जीआईसी उत्तरकाशी एवं अरमान जीआईसी उत्तरकाशी क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहें l विज्ञानं ड्रामा में जीजीआईसी उत्तरकाशी की टीम प्रथम स्थान पर रही l विज्ञानं समन्वयक लोकेन्द्र परमार ने छात्रों को बताया की प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र 18 अक्टूबर को जिला विज्ञानं महोत्सव में राईका बढ़ेती चिन्यालीसौड़ में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार जगूड़ी द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में साइंस टीचर्स रश्मि गैरोला, स्वाति रावत, प्रियंका चौहान, विनीता बिष्ट, संध्या नेगी, मीना आर्य रहे।
कार्यक्रम में विज्ञानं शिक्षक मनोज सेमवाल, मनीष सेमवाल, हरीश बलोनी, जयनारायण नौटियाल, नंदकिशोर नौटियाल, प्रियंका भंडारी, अजीता भंडारी, रचना चौहान, जयंअनंत उनियाल, सीमा व्यास, विनीता बहुगुणा मंजू नौटियाल, नीलम भट्ट, प्रियंका पंवार ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कर सहभागिता प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button