हर घर तिरंगा अभियान के तहत मोरी में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन, विधायक ने हर्षोउल्लास से बनाने का किया आह्वान
Tiranga Yatra rally organized in Mori under Har Ghar Tiranga Abhiyan, MLA called for celebrating with joy
आज विकासखण्ड मोरी में भारतीय जनता पार्टी मण्डल मोरी द्वारा मोरी बाजार में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय मोरी के छात्र छात्राओं एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मोरी एवं गुरू कुल पब्लिक मोरी के स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम जनमानस ने बड़ी संख्या में भाग लिया जिसके मुख्य अतिथि पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल जी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा टिहरी लोकसभा चुनाव के संयोजक एवं टिहरी के सहप्रभारी श्री रमेश चौहान जी रहे। इस दौरान पुरे बाजार में जोर शोर से तिरंगा यात्रा निकाली गई, बाजार में सभी को संबोधित करते हुए पुरोला विधायक ने कहा कि यह पर्व हर भारतीय के लिए हर्षोल्लास का पर्व है और मोदी जी के आव्हान पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जो एक हर भारतीय को देशभक्ति भावना से ओत-प्रोत करवाने एवं पूरे विश्व में भारत की एकता एवं अखंडता संप्रभुता का संदेश देता है उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों एवं देशवासियों को बधाई दी इस मौके पर श्री रमेश चौहान जी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सह प्रभारी टिहरी ने अपने विचार रखे और विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोरी इश्वर पंवार जिला मंत्री जयचंद रावत तिरंगा यात्रा के संयोजक चमन रावत महामंत्री मोरी प्रेम चौहान, प्रबियान रावत, संजय राणा, महावीर राणा व्यापार मंडल अध्यक्ष मोरी, राजीव कुंवर मण्डल महामंत्री सांकरी, रितेश रावत, उमेन्द्र आष्टा, राजकिरण कुंवर , प्रकाश चौहान मेला समिति अध्यक्ष, सुमित चौहान, जयप्रकाश रावत, अनिल रावत, खुशपाल, जगदीश कुंवर, रणवीर रावत, सहित कई लोग मौजूद रहे।