समाज में नशे और अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक जनजागरूकता रैली का आयोजन
Organizing a public awareness rally to spread awareness about drug abuse and crime in society
थाना बड़कोट पुलिस ने समाज में नशे और अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली न्यू होली लाइफ इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, जीजीआईसी बड़कोट के राष्ट्रीय सेवा योजना, शिक्षकों और ग्राम चौकीदारों के सहयोग से आयोजित की गई।
रैली में नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराध, और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई गई। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
थानाध्यक्ष दीपक कठेत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज के अन्य वर्गों को नशे और अपराधों के दुष्प्रभावों से बचाना और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
यह रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां लोगों को नशा और अपराध मुक्त समाज के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।