सचिव, आपदा प्रबन्धन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर
Secretary, Disaster Management Dr. Ranjit Kumar Sinha on two-day visit to the district
सचिव, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास विभाग उत्तराखण्ड शासन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जिले के अपने दो दिवसीय भ्रमण की शुरुआत में जिला सभागार उत्तरकाशी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन कर स्वीकृत धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने के साथ ही रोजगार एवं आजीविका संवर्धन से जुड़ी योजनाओं को तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव आपदा प्रबन्धन रंजीत कुमार सिन्हा ने राज्य एवं जिला सेक्टर की योजनाओं के साथ ही जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, हर खेत को पानी, भूमि अधिग्रहण हस्तांतरण, पी.एम.पोषण , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले में विभिन्न केंद्र एवं बाह्य सहायतित योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली। इस मौके पर श्री सिन्हा ने आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों तथा राजस्व वृद्धि हेतु जनपद स्तर पर किये गये प्रयासों की समीक्षा भी की।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास रंजीत कुमार सिन्हा ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को अधिक प्रभावी तरीक़े से क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही डेयरी व बेकरी तथा फ़ूड प्रोसेसिंग से जुड़ी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विकास की योजनाओ की जानकारी लेते हुए जिले के सभी पर्यटक स्थलों का रूटमैप बनाने के निर्देश दिए।
श्री सिन्हा ने किसानों से सम्बंधित शिकायतों पर स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करने, कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहन देने और स्थानीय कृषि उत्पाद आंकड़ों को एकत्रित कर जीआईएस मैपिंग कराने की भो अपेक्षा की। उन्होंने बागवानी और पशुपालन के क्षेत्र में विद्यमान संभावनाओं को जमीन पर उतारने के लिए विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, सीडीओ जयकिशन, एडीएम रज़ा अब्बास, डीएफओ डीपी बलूनी, परियोजना निदेशक रमेश चंद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।