Uncategorizedउत्तराखंडधार्मिक

श्री पघम पुराण का 17 से 23 अगस्त तक दिव्य व भव्य आयोजन

Divine and grand event of Shri Pagham Purana from 17th to 23rd August

 

नगर व्यापार मंडल के तत्वावधान में इस बार श्री पघम पुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का 17 अगस्त से 23 अगस्त तक दिव्य व भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। इसके अलावा ज्ञान यज्ञ में यमुना घाटी की नौ देव डोलियों के दर्शन भी स्थानिय श्रद्धालुओं को एक साथ होंगे। यह जानकारी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी और महामन्त्री धनवीर सिंह रावत ने सयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि इस बार कथा प्रवचन बाल व्यास पंडित आयुष नयन महाराज जी रहेंगे।

मालूम हो कि इस पुराण में भगवान् विष्णु की विस्तृत महिमा के साथ भगवान् श्रीराम तथा श्रीकृष्ण के चरित्र, विभिन्न तीर्थों का माहात्म्य शालग्राम का स्वरूप, तुलसी-महिमा तथा विभिन्न व्रतों का सुन्दर वर्णन है। साथ ही सप्ताह ज्ञान यज्ञ में देव डोलियों में बाबा बौखनाग देवता, राजा रघुनाथ, माता भद्रकाली, माता रेणुका, सोमेश्वर महाराज, जमदग्नि मुनि, माता भगवती भट्टासणी, माता अठासणी तथा कैलू मानसीर देवता आदि की उत्सव डोली की मौजूदगी में कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन होगा।

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जगूड़ी, धनवीर रावत, राजेश उनियाल, राकेश जैन, जय सिंह, प्रकाश राणा, भगवती रतूड़ी, मदन पैन्यूली, सुनील थपलियाल, नवीन, प्रदीप असवाल, खेमराज, सरदार नौटियाल, मोहित, नीरज चौहान, नरोत्तम रतूड़ी, बुद्धि राम बहुगुणा, खीमा नंद, रणबीर चौहान सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button