उत्तराखंड

विश्व की सात चोटियों का फतेह करने का है लक्ष्य-प्रवीण राणा

The goal is to conquer the seven peaks of the world - Praveen Rana

उत्तरकाशी में प्रवीण ने दुनिया के सात महा दीप के 7 बड़ी चोटियों को फतह कर भारत का झंडा फहराने का लक्ष्य रखा हुआ है। प्रवीण राणा ने दुनिया की सबसे ऊंची छोटी माउंट एवरेस्ट को 21 मई 2022 को सफल आरोहण करने के बाद 4 फरवरी 2023 को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे उंची छोटी किलिमंजारो का सफल आरोहण किया है। वह लगातार अपने लक्ष्य की और बढ़ रहा है। प्रवीण राणा ने बताया है कि उनका लक्ष्य विश्व की सात ऊंची चोटियों पर भारत का झंडा फहराने का है। जिससे उत्तरकाशी का नाम के साथ देश का नाम रोशन हो सके।

प्रवीण राणा उत्तरकाशी जिले के केलसू गांव के मूल निवासी हैं और प्रवीण राणा का सपना सातों महाद्वीपों की ऊंची चोटियों को फतह करने के लिए अभी कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह यह विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button