लोक सभा निर्वाचन की ईवीएम और वीवीपैट्स की प्रथम स्तरीय जांच 1 से 12 सितंबर तक
First level checking of EVMs and VVPATs of Lok Sabha elections from 1 to 12 September
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला मुख्यालय में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोजन के निर्देशानुसार 1 से 12 सितंबर तक निर्धारित एफएलसी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। अभिषेक रूहेला ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिले में उपलब्ध ईसीआईएल मेक एम-3 ईवीएम और वीवीपैट्स की प्रथम स्तरीय जांच तय नियमों और प्रक्रिया के अनुसार संपादित की जाएगी। यह कार्य को पूरी निष्पक्षता, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एफएलसी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एफएलसी की प्रक्रिया के दौरान मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलो के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।
एफएलसी स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्ति की प्रवेश कर सकेंगे और यहा पर मोबाईल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश निषिद्ध रहेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिारी तीर्थपाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रताप राणा, भाजपा के जिला महामंत्री नागेन्द्र सिंह चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश गौड़ सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।
इसके साथ ही निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं एवं विषयों को लेकर क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत जिला एवं विधानसभा क्षेत्र स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए भी जिले में 1 व 2 सितंबर को प्रशिक्षण दिए जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। इस प्रशिक्षण के सत्र जिला कार्यालय सभागार, ऑडीटोरियम एवं राजकीय पॉलीटेक्नीक लदाड़ी मे आयोजित किए जाएंगे।