आपदाउत्तराखंड

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने क्या दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर

What instructions did the District Magistrate give after the Meteorological Department's warning, read the full news

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुसार जनपद में लगातार जो रही वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी द्वारा निम्न कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है

1. यात्रियों/ट्रेकरों के मौसम की जानकारी देते हुए लगाता वर्षा होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।

2. नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

3. राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती रखे। मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवायें।

4. NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।

5. समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे। लगातार हो रही वर्षा अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/रोड़ गाड़ गदेरा में जल स्तर बढ़ने आदि की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे।

6. पुलिस लगातार हो रही वर्षा से मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में यात्रियों/यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे।

7.समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button