पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा मानसून/बरसात के सीजन में सभी से सावधानी बरतने की अपील की गयी है, उनके द्वारा बताया गया कि लगातार हो रही बारिश से आजकल बरसाती नाले उफान पर हैं, मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की सम्भावना बताई गयी है। ऐसे मे सभी लोग अतरिक्त सावधानियां बरतें, अनावश्यक यात्रा/सफर से बचें, सुरक्षित स्थानों पर बनें रहें, लगातार बारिश के दौरान रात्रि में सचेत रहें, विद्युत लाईन व सामग्री से अपने आप को सुरक्षित रखें, आपदा संभावित संवेदनशील स्थानों पर वाहनों को पार्क न करें। जिला पुलिस-प्रशासन एवं आपदा दल की टीमें राहत व बचाव कार्य हेतु तत्पर हैं। आपातकालीन स्थिति में तुरन्त 112 पर कॉल करें।
अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी