उत्तराखंड

बड़कोट क्षेत्र में करोड़ो की ठगी करने वाला शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

A cunning criminal who cheated crores of rupees in Barkot area was arrested, read the full news

करोड़ो की ठगी करने वाला शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

*रातों-रात पैसे दुगने करने का लालच/झांसा देकर बनाता था अपना शिकार…………………*
दिनांक 15.05.2025 को वादी विश्वरंजन पुत्र सहदेव सिंह निवासी वार्ड नं0 03 बडकोट जनपद उत्तरकाशी ने अभि0 प्रखर मिश्रा पुत्र सुधीर मिश्रा निवासी 1888 पटेलनगर प्रखर पैराडईज उरई कोतवाली जालौन उत्तर प्रदेश के द्वारा उसके साथ 53 लाख रुपये ठगी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्रथाना हाजा पर दिया था जिस पर थाना बडकोट पुलिस द्वारा वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0- 18/2025, धारा 406/504/506 पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत करने के पश्चात विवेचना में प्रकाश में आया कि अभियुक्त प्रखर मिश्रा उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है और ठगी करने में माहिर हैं, जिसके द्वारा वादी विश्वरंजन के अतिरिक्त बडकोट क्षेत्र से कई लोगों को उनका पैसा दोगुना एवं अच्छा लाभ दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनसे करोडो रुपये लेकर उनकी मेहनत की कमाई/धनराशि हडप लिये थे, विवेचना से यह भी प्रकाश में आया कि अभि0 प्रखर मिश्रा उपरोक्त द्वारा एक यूलिया नाम की विदेशी महिला शादी की हुयी है, जो रशिया की निवासी है। और अभि0 प्रखर मिश्रा पुलिस को चकमा देकर विदेश भागने की फिराक में हैं, अभि0 प्रखर मिश्रा के विदेश भागने की आशंका को देखते हुये बड़कोट पुलिस द्वारा अभि0 का लुक आउट नोटिस जारी कर सभी हवाई अड्डों पर सूचना दी गयी थी, साथ ही बडकोट पुलिस द्वारा अभियुक्त के हर संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी, अभि0 गिफ्तारी से बचने के लिए अपने मोबाईल फोन व सिम बन्द कर लिये गये थे। इसी क्रम में बडकोट पुलिस को दिनांक 06.06.2025 को अभियुक्त के विदेश भागने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा आईजीआई हवाई अड्डा नई दिल्ली को सूचित किया गया था। दिनांक 06.06.2025 को आईजीआई हवाई अड्डा नई दिल्ली में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभि0 प्रखर उपरोक्त को रोका गया व इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर थाना बडकोट पुलिस उक्त अभि0 प्रखर को आज दिनांक 07.06.2025 को आईजीआई हवाई अड्डा नई दिल्ली से लेकर आये है अभि0 से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे द्वारा बडकोट क्षेत्र से कई लोगों के करोडो रुपये हडप लिये गये है और मैं किसी के भी पैसे वापस नहीं कर पा रहा था, जिस कारण मैं गिरफ्तारी बचने के लिए अपनी पत्नी के पास रशिया मास्को जा रहा था। अभि0 उक्त को आज दिनांक 07.06.2025 को समय 10:00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के विरुद्द उत्तर प्रदेश में भी लोगों से पैसे हडपने के सम्बन्ध मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा जा रही है।

*अभियुक्त का नाम/पता -*
प्रखर मिश्रा पुत्र सुधीर मिश्रा निवासी 1888 पटेलनगर प्रखर पैराडईज उरई कोतवाली जालौन उत्तर प्रदेश

*गिफ्तारी टीम -*
1 – Asi विक्रम मठियाल
2 – हे0का0 बबलू
3 – हे0का0 रघुवीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button