उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कालेज बड़कोट स्थित खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिले की दस न्याय पंचायतें शामिल हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजवीन पंवार ने बतौर मुख्यातिथि कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द जोशी और युवकल्याण जिलाध्यक्ष आजाद डिमरी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल प्रतिभा का मंच मिलना युवाओं के लिए बेहतर है युवा कल्याण विभाग द्वारा महाकुम्भ का आयोजन करना नई नई प्रतिभाओं को राष्ट्र स्तर तक पहुचना है। , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 3 दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ में दौड़, खो-खो, कबड्डी, चक्का फेंक, गोला फेंक, सहित विभिन्न खेल होने हैं, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल तथा नगद राशि दी जाएगी।