वना अग्नि को घटनाओं को देखते प्रमुख सचिव वन ने किए सख्त आदेश जारी,
विभाग में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक,
अधिकारियों, फील्ड कर्मचारियों की जिमेदारी हो तय,
लापरवाही बरतने पर होगी जिमेदार अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही,
संवेदनशील वन प्रभागो में स्थित क्रू स्टेशन पर मेन पॉवर और इक्यूमेंट कराए जाय उपलब्ध,
वन पंचायतों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ वना अग्नि को लेकर की जाए बैठके,
आग पर नियंत्रण पाने के लिए जागरूकता कार्यकर्म किए जाय तेज।