उत्तराखंड

पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान, नियमों के उल्लंघन करने वालों पर की कार्यवाही

Police launched checking campaign, took action against those violating rules

 

 

पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में अपराधों एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम मे *प्रभारी निरीक्षक धरासू श्री दिनेश कुमार* के नेतृत्व में *धरासू पुलिस* द्वारा कल देर सायं को टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया गया, अलग-अलग टीमों द्वारा क्षेत्र में यातायात चैकिंग/होटल, ढाबों की चैकिंग एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *11 वाहन चालकों* के MV Act में तथा *02 वाहनों* को मौके पर सीज किया गया, होटल/ढाबों की चैकिंग करते हुये अनियमितता पाये जाने पर *02 होटल/ढाबा संचालकों* के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई तथा *08 बाहरी व्यक्तियों* के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button