नगर निकाय निर्वाचन के लिए कार्मिकों को मतगणना के संबंध में पहले चरण का दिया प्रशिक्षण
First phase training given to personnel regarding counting of votes for municipal elections
नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए कार्मिकों को आज मतगणना के संबंध में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतगणना कार्य हेतु नियुक्त 164 मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना अधिकारियों के साथ ही सभी नगर निकायों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित रा. आ. कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह ने कहा कि मतगणना कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का अत्यंत ही महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्य है। तय नियमों और प्रक्रियाओं का पूरी तरह से अनुपालन कर मतगणना को पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ संपादित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों का पूरा ध्यान रखें और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा आरओ हैण्डबुक का भली-भांति अध्ययन कर मतगणना को सुव्यस्थित व त्रुटिरहित ढंग से संपादित करने की पूरी तैयारी कर ली जाय।
प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) शैलेंद्र अमोली, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार तथा के.पी.एस. भंडारी ने बतौर मास्टर ट्रेनर्स मतगणना से संबंधित नियमों व प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से सैद्धान्तिक व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, मुकेश चंद रमोला, बृजेश कुमार तिवारी, गोपाल सिंह चौहान सहित जिले के नगर निकायों के अध्यक्ष तथा वार्ड सदस्यों के निर्वाचन हेतु नियुक्त रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।