उत्तराखंडधार्मिकमौसमवीडियो

तीर्थ यात्रीयों से क्या कर रहे है पुरोहित अनुरोध, पढ़े खबर

What are the priests requesting the pilgrims, read the news

जनपद उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ चल रहा था लेकिन अब खराब मौसम के चलते ऊपरी व निचले इलाकों में वर्षा देखने को मिल रही है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में वर्षा के चलते यात्रियों को ठंड झेलनी पड़ रही है। वर्षा होने के बाबजूद तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रियों के लिए मौसम का खराब मिजाज पहाड़ों पर उत्साहजनक साबित हो रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बीच जिले में आज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक मौसम के इसी तरह खराब रहने का पूर्वानुमान है। वंही गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल का कहना है कि इस वर्ष लगातार धामों में बारिश का शिलशिला बरकरार रहा जिससे तीर्थ यात्रीयों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा में गर्म कपड़े जरूर साथ लाये ताकि ठंड से बचा जा सके।

राजेश सेमवाल पुरोहित गंगोत्री धाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button