Breakingउत्तराखंडयात्रा व्यवस्था

चारधाम यात्रा में QR बनेगा श्रद्धालुओं का पथ प्रदर्शक

QR will become the guide for the devotees in Chardham Yatra

चारधाम यात्रा में क्यूआर बनेगा श्रद्धालुओं का पथ प्रदर्शक

चारधाम यात्रा 2025 के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन के क्रम में *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल* के नेतृत्व में *उत्तरकाशी पुलिस इस बार श्रद्धालुओं की सहायता हेतु एक नई पहल शुरु की गयी है, जिसमें पुलिस द्वारा एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है,* जिससे यात्रा के दौरान विभिन्न प्रान्तों से आए तीर्थयात्री/श्रद्धालुओं को क्यूआर स्कैन करते ही श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा रुट व पडावों की जानकारी के साथ-साथ पार्किंग, होटल/ढाबे, पैट्रोल पम्प, डायवर्जन प्वाइंट, लैण्ड स्लाईड जोन, पुलिस सहायता केन्द्र, एटीएम, पर्यटक स्थल, महत्वपूर्ण दूरभाष आदि की जानकारी मिल सकेगी। यह क्यूआर यात्रा को और अधिक सुगम व सरल बनाने मददगार साबित होगा साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पथ प्रदर्शक का काम करेगा। उत्तरकाशी पुलिस यात्रा रुट के मुख्य-मुख्य पडावों पर क्यूआर कोड को लगाया गया है।
श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम यात्रा पर उत्तरकाशी पुलिस सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करती है, हम आपकी सुखद यात्रा के लिए तत्पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button