Breakingउत्तराखंड

गांव में आग की सूचना, जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्यों के दिये निर्देश, वायु सेना से हेलीकॉप्टर भेजे जाने का किया अनुरोध

Information of fire in the village, District Magistrate gave instructions for relief and rescue operations, requested the Air Force to send helicopters

मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में आग लगने की सूचना है।जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना के बावत जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने हेतु वायु सेना से अनुरोध किया गया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।

ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है। मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button