उत्तराखंड

आपदा मे संवेदनशील गाँवों का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाकर विस्थापन की नीति पर काम करे सरकार:- विजयपाल सजवाण

Government should work on the policy of displacement by conducting geological survey of villages sensitive to disaster:- Vijaypal Sajwan

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक व उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजयपाल सजवाण ने कल विधानसभा के बाड़ागड्डी क्षेत्र मे क्षेत्र भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर इस क्षेत्र मे भारी बारिश से हुए भूधंसाव का स्थलीय निरीक्षण किया व अतिवृष्टि से हुई हानि सहित आपदा राहत बचाव कार्य व सरकारी मदद की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने भुस्खलन से प्रभावित मस्ताड़ी गांव मे जाकर ग्राम प्रधान श्री सत्यानारायण सेमवाल व ग्रामीणों से मुलाक़ात की व यहाँ हो रहे भूधंसाव का स्थलीय निरीक्षण किया।

विदित हो कि मस्ताड़ी गांव वर्ष २०२२ की आपदा मे भूस्खलन की जद मे आया था, गांव के लोग तब से आज तक परेशान है , अपनी व्यथा शासन प्रशासन तक उठाते रहे है किन्तु अत्यंत खेदजनक है कि सरकार द्वारा इनकी कोई सुध नहीं ली गयी। जिस कारण पिछले दिनों इस गांव के ग्राम प्रधान को मजबूरन अपने इष्ट की शरण मे शासन व्यवस्था के विरुद्ध भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होना पड़ा। इनकी जायज सी मांग है कि गांव मे हो रहे भूधंसाव को देखते हुए यहाँ निवासरत नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सरकार भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाकर खतरनाक हो रहे स्थान से इन्हे अन्यत्र विस्थापित करें।

यही हाल टकनौर क्षेत्र के कुज्जन गांव का है, वहां स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे अवगत कराया गया कि बारिश से गांव मे भूधंसाव हो रहा है और कई आवासीय भवन खतरे की जद मे आ गये है।

मस्ताड़ी व कुज्जन गांव की स्थिति पर पूर्व विधायक सजवाण ने इनकी न्यायोचित मांगों का समर्थन कर इनके साथ अपने आपको सम्बद्ध किया व शासन प्रशासन से शीघ्रतिशीघ्र भू गर्भीय सर्वेक्षण कर इनके विस्थापन हेतु यथोचित कार्यवाही करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने लम्बगांव मोटर मार्ग पर हो रहे धंसाव से माँ कुटेटी देवी मंदिर परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग से यहाँ पर अतिशीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की।

इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, देवेंद्र नाथ, ग्राम प्रधान कुरोली रंजीता पंवार, पूर्व प्रधान शूरवीर गुसाईं, मुंशीलाल गुसाईं, अमर सिंह गुसाईं, अवतार गुसाईं, बचन सिंह पंवार, ठाकुर गुसाईं, नवीन गुसाईं, अर्जुन पंवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button