उत्तराखंडजागरूकतावीडियोस्वास्थ्य

मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 150 से अधिक ग्रामीणों ने शिविर कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Doctors of Max Hospital organized a health camp, more than 150 villagers got their health checked at the camp


उत्तरकाशी आज मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल एवं ग्राम प्रधान थाती धनारी श्रीमती तनुजा चौहान के सहयोग से जड़ी दुमका निकट बीआरसी केंद्र पंचायत भवन परिसर में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ सिराज न्यूरो स्पेशलिस्ट, डॉक्टर दृष्टि जनरल फिजिशियन नर्सिंग स्टाफ श्रुति ,स्मिता मार्केटिंग रजत पटवाल ने 150 ग्रामीणों का इलाज किया इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में निशुल्क दवाइयां वितरित की गई दूर दराज के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया वही ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के लिए ग्राम प्रधान श्रीमती तनुजा चौहान और मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के डॉक्टरों का बहुत आभार जताया।

ग्रामीणों ने कहा कि राजधानी देहरादून से मैक्स अस्पताल के डॉक्टर जो दूर दराज क्षेत्रों में ग्रामीणों का इलाज करने आए हैं इसके लिए ग्रामीण अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करते हैं मैक्स जैसे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के डॉक्टरों ने बीपी, शुगर, ECG, पैथोलॉजी टेस्ट ओर दवाइयां निशुल्क वितरित की है जिसके लिए आयोजन धन्यवाद के पात्र हैं। स्वास्थ्य शिविर में
नारायण सिंह मटूडा, प्रेम दत्त भट्ट, शूरवीर सिंह ,गुनसोला ,अमित राणा, मनोज धस्माना, धर्मेंद्र राणा, विनोद रावत, सुरेंद्र नेगी अजीत परमार, प्यार सिंह आदि लोगों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिरकत कर सहयोग प्रदान किया।

डॉक्टर दृष्टि जनरल फिजिशियन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button