उत्तराखंडयात्रा व्यवस्था
बड़कोट पुलिस मे 221 घोडे-खच्चर संचालक व बाहरी व्यक्तियों के किये सत्यापन
Verification of 221 horse-mule operators and outsiders done in Barkot police
सुगम, सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी पुलिस तत्पर
*बड़कोट मे 221 घोडे-खच्चर संचालक व बाहरी व्यक्तियों के किये सत्यापन
चारधाम यात्रा 2024 के सरल, सुगम व सुरक्षित संचालन हेतु *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटी है। यात्रा के मध्यनजर *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह* के पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 03.05.2024 को थाना बडकोट क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान पुलिस द्वारा *200 घोडे-खच्चर संचालक तथा 21 बाहरी व्यक्तियों के पुलिस सत्यापन किये गये, किरायेदार सत्यापन न करवाने वाले 02 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।