उत्तराखंडयूथ

बेरोजगारों का सड़क में प्रदर्शन, प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

Demonstration of the unemployed in the road, burnt effigy of the state government

 

 

देहरादून में बेरोजगार युवको पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे जिले उत्तरकाशी में बेरोजगार युवक और युवतियो का आक्रोश सडको पर खूब जोर शोर से दिख रहा है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय सहित पुरोला, नौगावं और बडकोट में बेरोजगार युवको ने बाज़ार भर में आक्रोश प्रदर्शन कर जुलुस निकाला और मुख्या चौराहे में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है।

 

आक्रोशित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसील मुख्यालय में पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा, प्रदर्शनकारी बेरोजगारों की मांग है कि UKPSC और UKSSSC के सभी कर्मचारियो और पेपर लिक और धांधलिया करने वालो की CBI जाँच, नक़ल रोधी सक्त कानून, नकलचियो के नाम सार्वजनिक करने और बेरोजगार युवको पर कल हुए मुकदमे को निरस्त कर गिरफ्तार किये गये युवको को बहाल करने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button