उत्तराखंडप्रचारराजनीतिवीडियो

बेरोजगारी, पलायन, जल जंगल जमीन व भष्ट्राचार मुख्य मुद्दे (बॉबी पंवार)

Unemployment, migration, water, forest, land and corruption are the main issues (Bobby Pawar)

लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्यासी जोश खरोस के साथ अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उत्तराखंड में वोटिंग का समय भी काफी नजदीक आ चूका हैं। सभी प्रत्यासी अपना मुद्दा जनता के समक्ष रख रहे हैं। टिहरी लोक सभा सीट की बात करे तो इस लोक सभा सीट से दो राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्यासी को टक्कर देने के लिए निर्दलीय प्रत्यासी बॉबी पंवार को भी जनता का भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा हैं। आज बॉबी पंवार ने उत्तरकाशी की गंगा घाटी में आकर जनता से मिले। जंहा उन्हें गंगा घाटी कि जनता के साथ साथ अन्य दलों का सहयोग मिलता दिख रहा हैं। अपने प्रचार में सर्वपर्थम बॉबी पंवार ने आज मुखवा जाकर माँ गंगा के दर्शन किये। मुखवा से होते हुए वो मुख्यालय उत्तकाशी पहुंचे। जहाँ प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जनता के मुख्य मुद्दों को लेकर हम जनता के समक्ष आये हैं। जिसमे मुख्य तौर पर बेरोजगारी, पलायन, जल जंगल जमीन व भष्ट्राचार मुख्य मुद्दा मुख्य है। साथ ही पंवार ने वर्तमान सरकार कि और इशारा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार उत्तराखंड का भविष्य खराब करने में तुली हुई हैं। पेपर लीक से लेकर व अन्य जनता के मुद्दों को सरकार जनता के साथ छल कर रही हैं, जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

बॉबी पंवार निर्दलीय प्रत्यासी टिहरी लोक सभा

बाइट – काशी सिंह ऐरी केंद्रीय अध्यक्ष यूकेडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button