उत्तराखंड

बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को लेकर पदाधिकारियों की मंत्री न ली बैठक

The minister did not hold a meeting of the officials regarding the appointment of booth level agents

*पार्टी स्तर पर पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी*

देहरादून, 03 जुलाई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीदेव सुमन नगर मंडल, शहीद दुर्गा मल्ल मंडल एवं मसूरी मंडल के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी चुनावों के दृष्टिगत पार्टी के बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। ज्ञात हो कि इस बाबत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टियों को बीएलए नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में समय-समय पर आग्रह किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चुनावों में पार्टी की मजबूती और बूथ स्तर पर समुचित प्रबंधन के लिए बीएलए की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर सशक्त संगठन ही चुनावी सफलता की नींव होता है, और इसके लिए प्रत्येक मंडल को पूरी गंभीरता के साथ बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित कि जाए।

मंत्री गणेश जोशी ने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय, समर्पित एवं संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बीएलए के रूप में चयनित करें, ताकि प्रत्येक बूथ पर पार्टी की मौजूदगी प्रभावी रूप से बनी रहे। उन्होंने कहा कि बीएलए की भूमिका न केवल मतदाता सूची के निरीक्षण तक सीमित है, बल्कि चुनावी रणनीति को बूथ स्तर तक पहुंचाने में भी अहम होती है।

बैठक में बीएलए प्रथम आरएस परिहार, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button