उत्तराखंड

बाल शिक्षा सदन स्कूल में रविवार को दसवीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

The students of class 10 were given a farewell at Bal Shiksha Sadan School on Sunday


बाल शिक्षा सदन स्कूल में रविवार को दसवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस दौरान मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सुनील थपलियाल, प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल ,ग्राम प्रधान विनोद जेंतवान ने सभी छात्र छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र-छात्राएं भावुक हो गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कामेश शाह ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में बैठने वाले प्रतिभागियों के बीच जांच परीक्षा ली गयी थी। जिसमें अव्वल स्थान लाने वालों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है। लेकिन आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जा रही है। सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें।

विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने छात्र छात्राओं को कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। आप सभी दसवीं की परीक्षा देने जा रहे हैं। अपना रिजल्ट अच्छा करें। प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सकारात्मक सोच के साथ नदी की पानी की तरह आगे बढ़ें सफलता अवश्य मिलेगी। समय को महत्व दें। जिसने समय को पकड़ लिया वह आगे बढ़ जाता है। कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें। देश का भविष्य आपके कंधों पर है। इस मौके पर समिति सदस्य सुधा डोभाल, ग्राम प्रधान विनोद जेंतवान,प्रबन्धक श्रीमती ऊषा थपलियाल,प्रधानाचार्य कामेश शाह,विजय कुमार,बीरेश कुमार,कृष्णा बंधाणी, अंशुमान, नितिका,दीपका, मुस्कान,गीता बिष्ट,नीलम,रुशी देवी सहित छात्र छात्राएं थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button