उत्तराखंडजागरूकता

प्रभारी निरीक्षक ने समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से दी जानकारी

Inspector in charge gave detailed information regarding the side effects of drugs spreading in the society

पुलिस द्वारा जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट में नशे/साइबर/ यातायात के संबंध में चलाया गया जन जागरूकता अभियान आज को प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर के नेतृत्व में जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बड़कोट उत्तरकाशी के प्रशिक्षणाधीन अभ्यर्थियों को समाज में फैल रहे नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से बताया जानकारी दी गई।

विशेषकर समाज के युवा वर्ग में फैल रही विसंगतियों /नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने/साइबर अपराध की रोकथाम एवं महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से बताया गया l इस अवसर पर उक्त संस्थान के प्राचार्य श्री संदीप निगम व अधिकारी/कर्मचारी एवम यातायात प्रभारी उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पंवार, उप निरीक्षक दीप्ति जगवान व sdrf बड़कोट की टीम से राजेश कुमार, सहदेव, संदीप, अनमोल व सुरेंद्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button