उत्तरकाशी जनपद में चारधाम यात्रा सुचारु रुप से चल रही है, श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम श्रद्धालुओं से गुलजार है, दो दिन की यात्रा में करीब 25,000 श्रद्धालु मां गंगा एवं यमुना जी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं,चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षित यात्रा हेतु उत्तरकाशी पुलिस मुस्तैदी से 24 घण्टे तत्पर है, ठंड व बारिश के बीच पुलिस के जवान एक ओर यात्रा मार्गों व धामों पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित तरीके से यात्रा कराने में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आ रहा है, यात्रा रुट एवं धाम पर तैनात जवान श्रद्धालुओं की मदद के लिए लगातार सामने आ रहे हैं, कल 23.04.2023 को एस0पी0 उत्तरकाशी सर् यमुनोत्री धाम निरीक्षण पर थे,
इस दौरान जानकीचट्टी में उनके वाहन के पास उत्तर-प्रदेश नोएडा निवासी कुछ श्रद्धालु आए तथा वाहन में बैठे चालक शिवमंगल सिंह को विकासनगर में रात्रि विश्राम के दौरान करीब 5 लाख रु0 कीमत के सामान से भरा अपना एक बैग होटल के रुम में छूटने, जिसमें गले की सोने की चैन, कंगन, घड़ी, एक मुखि रुद्राक्ष आदि सामान था के सम्बन्ध में जानकारी देकर मदद मांगी गई। जवान शिवमंगल द्वारा तत्परता दिखाते हुये तुरन्त पुलिस कंट्रोल रुम में सम्पर्क कर थाना विकासनगर से समन्वय स्थापित कर जूडो विकासनगर में स्थित ठाकुर लॉज का सम्पर्क नम्बर लेकर उनसे सम्पर्क किया गया, तत्पश्चात लॉज मालिक द्वारा उक्त रुम को चैक किया गया तो वहां पर तीर्थ यात्री का बैग रुम में ही था। पुलिस जवान शिवमंगल की तत्परता देखते हुये तीर्थ यात्रियों का ग्रुप उत्तरकाशी पुलिस की कार्यशैली से बेहद प्रसन्न हुये उनके द्वारा पुलिस जवान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी व उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही होटल मालिक का भी आभार प्रकट किया गया।
पुलिस जवान शिवमंगल के उक्त कार्य की सराहना करते हुये एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु जवान को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।