Breakingउत्तराखंडक्राइमवीडियो

नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 किलो 182 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 गिरफ्तार

नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोरी पुलिस द्वारा त्यूनी, मोताड़ को जाने वाले मार्ग के पास से अंतर्राजीय गैंग के 2 चरस तस्करों को अल्टो कार से 6 किलो 182 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मोरी पर NDPS Act 8/20/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह दीपावली के त्योहार में पुलिस की व्यस्थता का फायदा उठाकर चरस को मोरी क्षेत्र के गांवो से इकट्ठा कर रोहतक हरियाणा में अच्चे मुनाफे मे बेचने के लिये जा रहे थे। अभियुक्त पर पूर्व में भी थाना चिड़गाव, शिमला से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। अभियुक्तों के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय से समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। चरस की रिकवरी करने वाली टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा टीम को 5000 रु0/ के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बरामदगी अवैध माल कीमत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12 लाख रु0 बताई जा रही है।

अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button