Breakingउत्तराखंड

देर रात शासन ने पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में किया फेरबदल, देखे लिस्ट

Late night the government made changes in the deployment of PCS officers, see the list

देर रात बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के कई अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान तैनाती स्थानों से अवमुक्त कर दिया गया है और उन्हें नई तैनाती के तहत जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिसमें अधिकारियों के नामों के सामने उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार और विभाग को हटा कर नए पदों पर तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button