*थानाध्यक्ष ने टैक्सी/बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक*
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया* के निर्देशन में कल दिनांक 07.12.2024 को *थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत* द्वारा थाना बड़कोट पर *टैक्सी यूनियन, बस यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों* के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।मीटिंग्स में सभी को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन को तेजी व लापरवाही से न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने आदि जरूरी हिदायतें दी गई साथ ही वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।