उत्तराखंडयूथ

ट्राउट मछली का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं स्थानीय नागरिक, सरकार की योजना का मिल रहा है लाभ

Local citizens are making good profits by producing trout fish, getting benefits of the government's scheme

उत्तरकाशी में कमद गाजणा पट्टी में रेनबो ट्राउट मछली का कर रहे उत्पादन व विक्रय। सरकार द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देते हुए ग्राम सभा कमद के मत्स्य उत्पादक विजय लाल व शंकर सिंह सहित अन्य स्थानीय प्रगतिशील किसान ट्राउट का उत्पादन कर रहे जिसे वे होटल एसोसिएशन की मदद से स्थानीय बाजार उत्तरकाशी में बेच रहे है। पिछले के सप्ताह में लगभग 3 क्विंटल ट्राउट बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कर लोकल फ़ॉर वोकल की मुहिम को आगे बढ़ा रहे है। ट्राउट 500 रु किलोग्राम पर बिक रही है।

रविवार को भी 90 किलो ट्राउट बाजार में स्थानीय ग्राहकों ने खरीदकर मछली उत्पान्दनकर्ता का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा ने प्रशासन से मांग की है कि ट्राउट मछली उत्पान्दन करने वालों स्थानीय व्यापारी को उद्योग विभाग मंडी परिसर में स्थान उपलब्ध करवाए ताकि ग्राहकों आसानी से ट्राउट उपलब्ध हो व प्रचार प्रसार हो सके। इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक वीरेंद्र दत्त सकलानी, सहायक निदेशक उपेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी भवान सिंह राणा साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button