जिलाधिकारी ने कांवड़ियों की सुरक्षित एवं व्यवस्थित यात्रा के इंतजामों को परखा,पढ़े पूरी खबर
The District Magistrate inspected the arrangements for the safe and systematic journey of the Kanwariyas, read the full news
*जिलाधिकारी ने कांवड़ियों की सुरक्षित एवं व्यवस्थित यात्रा के इंतजामों को परखा*
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने श्रावण कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में पहुंच रहे एवं यात्रा कर रहे कांवड़ियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना तथा यात्रा के दौरान उन्हें मिल रही सुविधाओं को परखा।
जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये तथा कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न आये इसके चलते यात्रा मार्ग पर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा ।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं। उन्होंने सभी कांवड़ियों से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का पालन करने और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से सड़क सुरक्षा पर ज़ोर दिया तथा कांवड़ मार्ग और विश्राम स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने व कचरा निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये तथा इस दौरान यात्रा मार्ग पर चल रहे भंडारों में भी स्वच्छता संबंधित नियमित जांच करते रहने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मियों द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करने, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस से संपर्क करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह यात्रा आस्था और भक्ति का प्रतीक है। सभी कांवड़िये आपसी सद्भाव, संयम और अनुशासन बनाए रखें तथा प्रशासन और सभी कांवड़ियों के सहयोग से यह यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होगी तथा प्रशासन को शिवभक्तों से पूर्ण रूप से सहयोग किए जाने की अपेक्षा है।
इस दौरान अधिशासी अभियंता अंदीप राणा, सहायक कंसल्टेंट आपदा प्रबंधन जयदीप पंवार, राजस्व उपनिरीक्षक महावीर नौटियाल सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।