छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय मे किया भ्रमण
Students visited the Disaster Management Authority office
उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली के 52 छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय मे भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारियां ली गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल द्वारा जनपद स्तर पर आपदा प्रबंधन/आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं आपदा के समय राहत एवं बचाव संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई। मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन मस्तान भण्डारी द्वारा छात्र छात्राओं को खोज एवं बचाव उपकरणों तथा इंप्रोवाइज मेथड ऑफ स्टेचर मेकिंग के बारे में जानकारी एवं प्रयोगात्मक रूप से भी छात्र छात्राओं को अभ्यास करवाया गया ताकि आपदा के दौरान विद्यार्थी इन संसाधनों एवं उपायों के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य में स्वयंसेवक के रूप में अपना योगदान दे सकें। उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य काम देव सिंह पंवार ,अन्य अध्यापक तथा आपदा प्रबंधन के जय प्रकाश पंवार,शार्दुल गुसाईं, केदार सिंह नेगी तथा त्वरित कार्यवाही दल भी उपस्थित रहे।