गुमशुदाओं की तलाश के लिये पुलिस चलायेगी अभियान “ऑपरेशन स्माईल”
Police will launch a campaign "Operation Smile" to search for missing persons
गुमशुदाओं की तलाश के लिये पुलिस चलायेगी अभियान “ऑपरेशन स्माईल”
*पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून* के निदेशों के क्रम मे *उत्तराखण्ड पुलिस* द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश हेतु *कल 1 मई से प्रदेशभर में 2 माह का “ऑपरेशन स्माईल” अभियान* चलाया जायेगा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस के *एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी, श्री मदन सिंह बिष्ट* द्वारा आज 30.04.2024 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में ऑपरेशन स्माईल अभियान से जुडे विभिन्न विभागों के साथ समन्वय मीटिंग की गयी, मीटिंग में अभियान को सफल बनाने हेतु विभिन्न महत्तवपूर्ण पहलुओं तथा आपसी समन्वय पर चर्चा-परिचर्चा की गयी।
मीटिंग में सी0डब्ल्यू0सी0, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण केन्द्र, श्रम विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाईन आदि विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।